जयपुर में प्लेबॉय गिरफ्तार, खास किस्म की टैटू देखकर लड़कियां सर्विस के लिए बुलाती थी

जयपुर में प्लेबॉय गिरफ्तार, खास किस्म की टैटू देखकर लड़कियां सर्विस के लिए बुलाती थी
X

जयपुर में पुलिस ने लूटपाट के आरोप में एक शख्स को पकड़ा तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। व्यक्ति ने बताया कि वह एक प्लेबॉय है। महिलाएं और लड़कियां उसे सर्विस के लिए बुलाती हैं।थानाप्रभारी लखन सिंह खटाना के अनुसार जब उन्होंने पर्स चुराने पुलिस  सरगना से पूछताछ कर रहे थे, वह प्लेबॉय निकला। आरोपी ने बताया कि वह क्लबों में जाकर खड़ा हो जाता था। साइड में खड़ा होने के कुछ देर बाद ही उसके कस्टमर आ जाते थे। लड़कियां, महिलाएं प्लेबॉय को एप्रोच कर लेती थी। इसके बाद उसे सर्विस के लिए बुलाया जाता हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अकेला ही प्लेबॉय की सर्विस दे रहा था। 

चार अक्टूबर को मुहाना इलाके में बाइक सवार लुटेरों ने पति के साथ स्कूटी पर जा रही महिला से पर्स छीनने की कोशिश और जानलेवा हमले का प्रयास किया था। उसी दिन शिप्रा पथ इलाके में पर्स और मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। इन सभी वारदातों को खोलने में मुहाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने इस मामले में अजय मीणा, तनय जांगिड़ और अमन शर्मा को गिरफ्तार किया था। आरोपी अजय मीणा और तनय जांगिड़ को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया था। वहीं आरोपी अमन से पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ की गई तो शिप्रा पथ में हुई पर्स और मोबाइल लूट का खुलासा हुआ।


गर्दन पर गुदवाते हैं टैटू
बता दें कि जयपुर में प्लेबॉय का नेटवर्क पैर पसारता जा रहा है। अपने कस्टमर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्लेबॉय अपनी गर्दन पर एक खास किस्म का टैटू गुदवाते हैं। टैटू ही प्लेबॉय की पहचान है। इसको गर्दन के पास और शरीर के ऐसी जगहों पर गुदवाया जाता है, जिससे आसानी से देखा जा सके।

Next Story