सहाड़ा ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के साथ हुई मारपीट खिलाड़ी गंभीर घायल भीलवाड़ा रेफर

सहाड़ा ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के साथ हुई मारपीट खिलाड़ी गंभीर घायल भीलवाड़ा रेफर
X

गंगापुर (सुरेश शर्मा)  सहाड़ा में आयोजित हो रही ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में कबड्डी के खिलाड़ी के साथ मैदान में हुई मारपीट के कारण खिलाड़ी गंभीर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। सहाड़ा ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता विवादों का अखाड़ा बनी हुई है। रोजाना इस प्रतियोगिता में विवाद उत्पन्न हो रहे हैं। आयोजकों पर सवालिया निशान लग रहे हैं।

आमली सरपंच प्रतिनिधि लादूलाल नायक ने बताया कि आमली ग्राम पंचायत की कबड्डी व वॉलीबॉल की टीम ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में भाग ले रही है। वालीबॉल मैच के दौरान कबड्डी टीम का खिलाड़ी कन्हैया लाल पिता मोहन लाल रेगर उम्र 20 वर्ष निवासी आमली अपनी टीम का मैच पूर्ण होने के बाद प्रतियोगिता में होने वाले वालीबाल का मैच को देख रहा था। तभी लाखोंला निवासी प्रिंस पिता रामचंद्र जाट ने खिलाड़ी के साथ मारपीट शुरू कर दी। लातों घुसो से खिलाड़ी को मैदान पर बुरी तरह मारा गया। गंभीर घायल खिलाड़ी मैदान पर पड़ा हुआ था। भारी भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान गंगापुर उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका, सहाड़ा विकास अधिकारी संगीता व्यास खेल मैदान में उपस्थित थी। मारपीट करने वाला युवक मौके से भाग छूटा। गंभीर घायल आमली कबड्डी टीम के खिलाड़ी कन्हैया लाल रेगर को टीम के सदस्यों की मदद से गंगापुर चिकित्सालय पहुंचाया गया। सिर में गंभीर चोट होने के कारण गंगापुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल खिलाड़ी को भीलवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। विवाद की सूचना पर गंगापुर पुलिस मौके पर पहुंची। आमली के घायल खिलाड़ी के परिवार जन वह जनप्रतिनिधि करवाने हैं गंगापुर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज।

लगातार सहाड़ा प्रतियोगिता में तीन दिन से हो रहे हैं विवाद

सहाड़ा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में अव्यवस्थाओं के चलते, मैं मॉनिटरिंग के अभाव में लगातार तीन दिन से विवाद हो रहे हैं। 

प्रतियोगिता के पहले दिन ग्राम पंचायत भरक की विजेता टीम के सदस्यों के नाम ब्लॉक स्तरीय सूची में बदल दिए गए। विवाद उपजा अधिकारियों के निर्देश के बाद पुनः विजेता टीम के नाम जोड़ कर विवाद को शांत किया गया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन सालेरा बालिका कबड्डी टीम के खिलाड़ियों को समय से पूर्व मैच समाप्त करवा दिया गया। एंपायर के गलत निर्णय पर विवाद उपजा, 4 घंटे तक बालिकाएं कबड्डी के मैदान में धरना देकर बैठ गई। सभी मैचों को रद्द करना पड़ा।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन वॉलीबॉल के मैच के दौरान आमली के कबड्डी के खिलाड़ी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई खिलाड़ी गंभीर घायल, भीलवाड़ा रेफर।

सहाड़ा ग्रामीण ओलंपिक में बन गया विवादों का कीर्तिमान

सहाड़ा ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में विवादों का कीर्तिमान बन गए। अव्यवस्थाओं और विवादों के कारण प्रतियोगिता से खिलाड़ीयों व ग्रामीणों ने भी मुंह मोड़ लिया। प्रतियोगिता में किसी भी तरह का अनुशासन व निरीक्षण नहीं दिखाई दिया। नियम कायदों कि कहीं पाला नहीं हो रही है।व्यवस्था सही नहीं होने के कारण रोजाना विवाद हो रहे हैं। विवादों के घेरे में गिर गई सहाड़ा ग्रामीण ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता।

Next Story