शत-प्रतिशत मतदान का दिलाया संकल्प
चित्तौड़गढ़। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम अन्तर्गत जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित के निर्देशन में राउमावि ओछड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक महेन्द्र मेहता, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, विद्यालय स्टाफ, गणमान्य नागरिक व विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जिला परियोजना प्रबंधक मेहता द्वारा मतदान का महत्व बताते हुए शत-प्रतिशत मतदान हेतु अपील की गई। विकास अधिकारी शर्मा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ, पंचायत कार्मिकों, विद्यालय छात्र-छात्राओं को निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुरोहित द्वारा विभिन्न उदाहरणों के द्वारा वोटर हेल्पलाईन एप्प, सी-विजिल एप्प की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।