कार की मेंटेनेंस की तरफ करते हैं इशारा, ध्यान दें वरना होगा बड़ा नुकसान

कार की मेंटेनेंस की तरफ करते हैं इशारा, ध्यान दें वरना होगा बड़ा नुकसान
X

ऑटो डेस्क। अगर आप हाल के दिनों में नए कार के मालिक बने हैं तो आपके लिए इस खबर के बारें में जान लेना सबसे जरूरी है। या फिर आपके पास पहले से भी कार है तो आप इन बातों का ध्यान रखकर अपने अचानक बढ़े हुए खर्चे को कम कर सकते है। कार खरीदना कितना महंगा होता है उससे भी अधिक उसकी मेंटेनेंस पर होती है।

jagran

कार के बेक्र में समस्या

वाहन में कार के ब्रेक का सही होना जरुरी होता है, इसके साथ ही कार में ब्रेक आपके सुरक्षा के लिए भी काफी अहम है। अगर आप कार चला रहे है तो कार चलाते वक्त आपको ब्रेक पैड में कोई भी परेशानी लगती है, या फिर ब्रेक पैड थोड़े अटने लगे तो आपको तुरंत ही अपनी कार की सर्विसिंग करा लेनी चाहिए । आपको बता दें एक समय के बाद ब्रेक पैड उखड़ने लगते है जिसके कारण उसे मेंटेन करना सबसे जरूरी होता है।

लीकेज

अगर आपकी कार में नीचे पानी, इंजन आयल, कूलैंट या फिर किसी भी तरह का लीकेज देखते है तो आपको अपनी बिना समय गवाए कार की सर्विसिंग करा लेनी चाहिए । इसके साथ ही ये परेशानी आपको कार के इंजन के खराब होने के कारण भी हो सकती है।

कार में इंजन की वार्निंग लाइट

अगर आपको अपनी कार के इंजन में वार्निंग लाइट जलते हुए दिखाई दे तो आपको सीधे समझ जाना चाहिए की आपके कार के इंजन में कोई परेशानी है। ऐसे समय में आपको तुरंत सर्विस सेंटर पर जाकर कार के इंजन को चेक करवा लेना चाहिए ।

कार के अंदर से आवाज आना 

अगर आप जैसे ही कार स्टार्ट करते है या फिर चलाते वक्त भी कोई आवाज आए तो आपको ये पता लगाना चाहिए ये आवाज आ कहां से रही है। कई बार कार के अंदर से आवाज आने एक बड़ी परेशानी हो सकती है। इसलिए आपको समय पर रहते हो अपनी कार की सर्विसिंग करा लेना चाहिए ताकि आपको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े ।

कार के पावर में कमी 

आपको अगर ड्राइविंग करते समय कार के पावर में कमी लगे तो इसका कारण इंजन कम्प्रेसन या जाम फ्यूल फिल्टर हो सकता है। इसके कारण कार की फंक्शनिंग और सेफ्टी दोनों में प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसलिए आप समय पर अपनी कार की सर्विसिंग करा ले ताकि आपको किसी भी परेशानियो का सामना ना करना पड़े।

Next Story