पुलिस पर अफीम का फर्जी प्रकरण बनाने अवैध वसूली का आरोप, सौंपा ज्ञापन

पुलिस पर अफीम का फर्जी प्रकरण बनाने अवैध वसूली का आरोप, सौंपा ज्ञापन
X

पिपलिया स्टेशन (जेपी तेलकार)। गत् दिनों नारायणगढ़ पुलिस द्वारा पिपलियामंडी के युवक के खिलाफ बनाए गए 1 किलो अफीम तस्करी के प्रकरण के बाद युवक के पिता से पुलिस द्वारा मुखबिरों के माध्यम से 2 लाख रुपए की अवैध वसूली का आरोप लगा। सोमवार को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन के साथ ही बड़ी संख्या में समाजजनों, परिजनों व अन्य लोगों ने मंदसौर एसपी कार्यालय पहंुच विरोध जताया, कांग्रेस नेता जोकचन्द्र ने मीडिया के समक्ष मंदसौर एसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल हटाने की मांग भी की। बाद में वायडीनगर टीआई धर्मेश यादव को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इधर नारायणगढ़ टीआई का इस संबंध में कहना है जो आरोप लगा रहा है वहीं बताएगा कि केस सही है या फर्जी। इधर पीड़ित ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी, आईजी, डीआईजी, एसडीओपी को भी शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ पुलिस ने 18 अगस्त 2023 को पिपलियामंडी निवासी भरत शर्मा के बेटे हेमन्त का नारायणगढ़ पुलिस ने 1 किलो अफीम तस्करी का केस बनाया था। उसके बाद हेमन्त जेल में है। परिजनों का आरोप है कि हेमन्त का मुखबिर काचरिया चन्द्रावत निवासी बन्टी पिता अशोक सेन ने फर्जी केस बनाया है।

Next Story