पुल‍िस ने 15 लाख का डोडा चूरा व गांजा पकड़ा

पुल‍िस ने 15 लाख का डोडा चूरा व गांजा पकड़ा
X

च‍ित्‍तौड़गढ़। जिला पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अब लगातार सख्त होती जा रही है, जिले के पांच थानों ने अपने क्षेत्र में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 89.600 किलोग्राम डोडाचूरा व 2.800 किलोग्राम गांजा को जप्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्य नजर तस्करों के मादक पदार्थ की तस्करी की ओर बढ़ते कदम को रोकने के लिए जिला पुलिस अब सख्त रवैये की ओर अग्रसर है। जिले के थाना निकुम्भ, कोतवाली निंबाहेड़ा, शंभूपुरा, डूंगला व पारसोली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गुरुवार को 89.600 किलोग्राम डोडा चूरा व 2.800 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त किया है।
 

Next Story