पुलिस को मिली लॉरेंस बिश्नोई की चार दिन की रिमांड

पुलिस को मिली लॉरेंस बिश्नोई की चार दिन की रिमांड
X

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। हिरासत अवधि में आरोपित से गैंगस्टर काला जठेड़ी के आमने-सामने पूछताछ की जाएगी। लॉरेंस को 24 मई 2023 को आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने उससे 25 पिस्टल और कारतूस बरामद किए थे। इससे पहले 25 मई को लॉरेंस को मंडोली जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किया गया था। सुरक्षा कारणों को लेकर जेल प्रशासन ने उसे मंडोली जेल नंबर 15 में रखा है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जेल में बंद एक अन्य गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया द्वारा बिश्नोई को हथियारों की आपूर्ति के संबंध में पूछताछ के लिए लॉरेंस की हिरासत की मांग की थी। साथ ही गैंगस्टर काला जठेड़ी से आमने सामने पूछताछ की जाएगी। इस पर कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई की चार दिन की पुलिस हिरासत मंजूर कर ली।

बता दें कि सुरक्षा कारणों के चलते जेल प्रशासन ने लॉरेंस को मंडोली जेल नंबर 15 में बंद किया था। तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद गैंगवार की आशंका के चलते जेल प्रशासन ने फैसला लिया गया था। उस पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।

Next Story