कोटड़ी थाने के सिपाही को शिकायतन भेजा पुलिस लाइन

कोटड़ी थाने के सिपाही को शिकायतन भेजा पुलिस लाइन
X

भीलवाड़ा हलचल। कोटड़ी थाने के एक सिपाही को गुरुवार को लाइन हाजिर कर दिया गया।
कोटड़ी थाना सूत्रों के अनुसार, कोटड़ी थाने में तैनात सिपाही भूपेंद्र को आज लाइन हाजिर कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने मौखिक आदेश दिये हैं। बताया गया है कि सिपाही भूपेंद्र की शिकायत हुई थी। इसी के चलते उसे थाने से हटाया गया।

Next Story