मोबाईल की दुकान मंे पुलिस का छापा, हवाला के 50 लाख की राशि बरामद
चितौड़गढ़। कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के न्यू क्लॉथ मार्केट में ऋषभ कॉप्लेक्स में स्थित एक मोबाइल की दुकान में छापा मारकर हवाला के 50 लाख रुपए की नकदी सहित विभिन्न बैंकों के कई चेक, 3 नोट गिनने की मशीन, लैपटॉप उपकरण सहित अन्य दस्तावेज जब्त कर दुकान सचालक को नामजद किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि न्यू क्लॉथ मार्केट में ऋषभ कॉन्प्लेक्स में स्थित एक मोबाइल की दुकान में हवाला कारोबार हो रहा है, जहां भारी मात्रा में संदिग्ध नकदी मिल सकती है। जिस पर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने मय जाब्ता ऋषभ कांप्लेक्स में स्थित ज्ञानमल चपलोत की मोबाईल की दुकान में छापा मारा। जहां पुलिस को एक बैग में भारी मात्रा में नगदी दिखाई दी साथ ही ढाई सौ से अधिक भरे हुए चेक जिन पर संबंधित व्यक्तियों के हस्ताक्षर और लाखों रुपए की राशि लिखी हुई मिली, इसके साथ ही दर्जनों हस्ताक्षर शुदा खाली चेक भी पुलिस ने जप्त कर दुकान की तलाशी के दौरान नोट गिनने की तीन मशीनें, लैपटॉप आदि उपकरण भी जप्त किये। नोटों से भरे बैग में रखी राशि की गिनती करने पर 50 लाख रुपए हुई। मौके पर मौजूद ज्ञानमल चपलोत के पुत्र हार्दिक चपलोत ने दुकान पर मोबाइल की एजेंसी होना बताया तथा उक्त राशि व चेक मोबाइल की खरीद-फरोख्त की एवज में रिटेलर दुकानदारों से लेना बताया। लेकिन दुकान के अंदर विक्रय के लिए मोबाइल फोन का स्टॉक नहीं होना और दुकान के बाहर किसी भी तरह का नाम या कंपनी का बोर्ड नहीं होने पर पुलिस ने सूचना की पुष्टि करता दिख रहा था। कोतवाली थाना पुलिस द्वारा बरामद की गई राशि को संदिग्ध मानते हुए जप्त कर विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।