गोल्डन स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, अनैतिक कार्य का खुलासा,3 युवक व 6 युवतियां गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार करने वाले एक सेंटर पर पुलिस ने रविवार देर रात दबिश दी। पुलिस ने वहां संदिग्ध हालत में मिली 6 युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरके कॉलोनी में हुई पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में संचालित अन्य स्पा सेंटर में भी हड़कंप मच गया। देर रात पुलिस सभी को थाने लेकर आई।
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरके कॉलोनी में संचालित गोल्डन स्पा सेंटर में बाहरी युवतियों को बुलाकर देह व्यापार करवाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने रात में बोगस ग्राहक को स्पा सेंटर में भेजा। सूचना सही पाये जाने के बाद पुलिस टीम ने इस स्पा सेंटर पर दबिश दी। टीम ने वहां से अलग-अलग बने चेम्बर से 6 युवतियों व तीन युवक को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया। सभी को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये युवकों में शाहपुरा जिले के जहाजपुर थाना सर्किल के गांव रामगढ़ निवासी विमल कुमार 20 पुत्र भंवरलाल मीणा, मनीष कुमार 23 पुत्र डालचन्द रेगर निवासी 55 ज्योतिनगर विस्तार हाल सेक्टर 8 तिलकनगर व लक्ष्मीनगर, हरणी महादेव रोड़ निवासी मिकी 29 पुत्र पुरूषोतम दास सिधी व 6 युवतियां शामिल हैं।
