आधीरात को गोदाम पर पुलिस की रेड, ताशपत्ती पर दांव लगाते 29 जुआरी गिरफ्तार, 3 लाख 76 हजार रुपये और दोपहिया वाहन जब्त

आधीरात को गोदाम पर पुलिस की रेड, ताशपत्ती पर दांव लगाते 29 जुआरी गिरफ्तार, 3 लाख 76 हजार रुपये और दोपहिया वाहन जब्त
X

 भीलवाड़ा हलचल न्यूज ऐप। शहर के भोपालपुरा इलाके में एक गोदाम पर आधी रात को पुलिस ने रेड डालकर ताशपत्ती पर जुआ खेलते 29 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 3 लाख 76 हजार रुपये की राशि बरामद कर करीक एक दर्जन दोपहिया वाहन जब्त किये हैं। बता दें कि दांव लगाने वालों में प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ और भीलवाड़ा के जुआरी शामिल हैं। 
कोतवाल पुष्पा कासौटिया ने बीएचएन को बताया कि सब इंस्पेक्टर रामलाल को डीएसटी से सूचना मिली कि भोपालपुरा में सोनी हॉस्पिटल के पीछे हकिम पठान के गोदाम में 20-25 लोग जुआ-सट्टा खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक से सर्च वारंट प्राप्त कर देर रात हकिम पठान के गोदाम पर पहुंचे। जहां लोहे का गेट बंद था। अंदर लाइट जली हुई थी। अंदर लोगों के बोलने की आवाज आ रही थी। धक्का देकर गेट खोलते हुये पुलिस जाब्ता अंदर पहुंचा, जहां घेरा बनाकर 29 लोग ताश पत्तों पर रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने 29 लोगों के नाम पते पूछे। इन लोगों ने खुद को आरिफ 42 पुत्र अहमद खां  पठान  निवासी तेजाजी चौक, मनीष लोहार पुत्र दिनेश लौहार धरियावाद, प्रतापगढ़, महावीर सांसी पुत्र दिनेश सांसी निवासी बीलिया, प्रताप नगर, रमजान अली पुत्र मोहम्मद शरीफ  मस्जिद के पास मोहम्मदी कॉलोनी, समीर पुत्र अनवर हुसैन शाह हुसैन कालोनी, सुनील सांसी पुत्र कन्हैयालाल सांसी आरसी व्यास कॉलोनी, शाबिर हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन निवासी हुसैन कॉलोनी, विनोद पुत्र रामसुख खटीक  दादाबाड़ी, राहुल सांसी पुत्र लादूलाल सांसी गायत्री आश्रम चपरासी कॉलोनी, छोटू राव पुत्र लक्ष्मीचन्द राव भवानीनगर, सलीम पुत्र रूस्तम  शेख  धरियावाद, प्रतापगढ़, अर्जुन बंजारा पुत्र गोरू बंजारा कांवाखेड़ा, राजू पुत्र विजय बंजारा कच्ची बस्ती भीलवाड़ा, असलम पुत्र इशाक अंसारी अंसारी गली नम्बर 01 गुलअली नगरी, बाबू खां पुत्र अकबर खां हुसैन चौक बाहला भीमगंज,  मनोज कुमार पुत्र सेउमल जाजानी  निवासी ए 1344 बापूनगर,  समीर पुत्र अब्दुल मजीद कुरैशी निवासी छोटा कसाई मोहल्ला निम्बाहेडा,  चित्तौडग़ढ़, गोस मोहम्मद पुत्र अब्दुल गफ्फार मोहम्मद कॉलोनी भीलवाड़ा, फिरोज खान पुत्र उमर खान पठान निवासी पृथ्वीगंज बांसवाड़ा, आसिफ  मोहम्मद पुत्र  पीर मोहम्मद शाह फकीर भवानीनगर,  मोहम्मद यासीन छीपा पुत्र मोहम्मद युसूफ  छीपा निवासी रेल्वे स्टेशन के पास चंदेरिया, मोहम्मद आरिफ छीपा पुत्र  मुश्ताक अहमद छीपा देहली गेट चित्तौडग़ढ़ , इकबाल मोहम्मद पुत्र सद्दीक मोहम्मद डायर निवासी गुलअली नगरी, मोहम्मद उस्मान पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी सोलंकी टाकीज के पीछे शास्त्रीनगर मोहम्मदी कॉलोनी, मदनसिंह चौहान पुत्र नवल सिंह निवासी संजय कॉलोनी, मुख्तयार अहमद पुत्र मुश्ताक अहमद मोमिन मोहल्ला गुलमण्डी, अब्दुल हकीम पुत्र अलाउद्दीन बिसायती कांवाखेड़ा कच्ची बस्ती, समद पुत्र सत्तार फकीर निवासी हरिजन बस्ती बाहला, हीरालाल पुत्र जमुमल सिन्धी निवासी चन्द्रशेखर आजाद नगर बताया।  पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर मौके से 3 लाख 76 हजार रुपये की नकदी व ताश पत्ते बरामद किये।  इसके अलावा मौके से करीब 11 दोपहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किये हैं। 
  

Next Story