सीएम की सभा में पुलिस सुरक्षा की खुली पोल, फोटो जर्नलिस्ट की जेब कटी

सीएम की सभा में पुलिस सुरक्षा की खुली पोल, फोटो जर्नलिस्ट की जेब कटी
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शुक्रवार को बीगोद में हुई सभा की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जेबतराशों ने पोल खोल दी। फोटो जर्नलिस्ट सहित कुछ लोगों की जेब इस सभा में साफ हो गई। 
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शुक्रवार को बीगोद में सभा थी। इसकी कवरेज के लिए गये फोटो जर्नलिस्ट अरविंद हिरण की जेब से जेबतराशों ने भीड़ का फायदा उठाकर आठ हजार रुपये की नकदी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की आरसी, पहवान पत्र आदि दस्तावेज उड़ा लिये। बताया गया है कि हिरण के अलावा कुछ और लोगों की भी जेबें इस सभा में कट गई। बेखौफ जेबतराशों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस सुरक्षा इंतजाम की पोल खोल दी। 

Next Story