चुनावी रैलियों में प्रचार के लिए तैयार किये गये दो डीजे आचार संहिता के उल्लंघन पर पुलिस ने किये जब्त

भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा पुलिस ने विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो डीजे जब्त किये हैं।
पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विमल सिंह नेहरा व पुलिस उप अधीक्षक वृत गुलाबपुरा लोकेश मीना के निकटतम सुपरविजन में गुलाबपुरा थाना प्रभारी सुगन सिंह बिजारणिया ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो वाहन पीकअप में लगे डीजे जब्त किये हैं। इन डीजे वाहनों को आदर्श आचार संहिता के मध्य सार्वजनिक स्थानो पर डीजे बजाने पर जब्त किया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2023 की चुनावी रैलियों में प्रचार के लिए प्रयुक्त करने के उदेश्य से ये डीजे तैयार किये गये थे। इस कार्रवाई में एएसआई मदन लाल, दीवान रामकेदार, कांस्टेबल श्रवण, मुकेश शामिल थे।