पुलिस ने दो हवाला कारोबारियों पर की कार्रवाई, करीब तीन करोड़ रुपये जब्त कर हिरासत में लिया

सिरोही जिले की रीको आबूरोड थाना पुलिस ने मंगलवार को दो हवाला आरोपियों पर कार्रवाई कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। इस दौरान दोनों के पास से मिली करीब तीन करोड़ की भारी रकम को भी जब्त किया गया है। सिरोही पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के सिलसिले में ये कार्रवाई की गई। माउंट आबू डीएसपी योगेश शर्मा की देखरेख में थानाधिकारी सुरेश चौधरी समेत टीम ने हवाला कारोबारियों पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रीको आबूरोड पुलिस की नजदीकी मावल चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान दो लोग कार में हवाला का पैसा ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। साथ ही कार की तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में मिले रुपयों को जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार करीब तीन करोड़ रुपये बताए जा रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के कब्जे से जब्त राशि की मशीन की सहायता से गिनती जारी है। पूरे मामले में एक क्रेटा कार भी जब्त की गई है।
राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर मावल चौकी स्थित है। वहीं पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पकड़े गए दोनों आरोपी गुजरात के पाटन के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वे उदयपुर से हवाला का पैसा लेकर गुजरात जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस द्वारा अग्रिम विभागीय कार्रवाई जारी है।
