पीएम मोदी की सभा में जा रहे थे पुलिसकर्मी, ट्रक में घुसी कार, 5 की मौत
नागौर में प्रधानमंत्री की रैली में जा रहे पुलिसकर्मियों की कार का एक्सिडेंट हो गया है. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. जवानों की गाड़ी उस वक्त भिड़ी है जब वह झुझुनूं जा रहे थे. हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
नागौर में एक भीषण सड़क हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस कर्मियों की कार एक ट्रक से टकरा गई. तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर के बाद परखच्चे उड़ गए. पुलिसकर्मियों की डेडबॉडीज बुरी तरह से कार के अंदर फंस कर रह गईं. बता दें कि यह सभी पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जा रहे षे. इसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ है.
हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक यह भीषण हादसा नागौर जिले के कणुता गांव के पास हुआ है. हादसे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है.
बता दें कि प्रधानमंत्री रविवार को दोपहर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस जनसभा के लिए सैकड़ों कर्मचारी तैयारियों में लगे हुए हैं. यह तीसरा मौका है जब प्रधानमंत्री झुंझुनू में आ रहे हैं. इसी बीच तैयारियां दो दिन पहले से ही शुरू हो गई थीं. मौके पर भारी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. दोपहर में करीब 12 बजे पीएम मोदी इस सभा को संबोधित करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर में एक स्पेशल हेलिकॉप्टर से तारानगर से झुंझुनूं पहुंचेंगे. इससे पहले राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ भी झुंझुनूं पहुंचे थे और उन्होंने पीएम मोदी की सभा स्थल का जायजा लिया था. यहां पर फिलहाल जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद हैं, जिसमें एडिशनल एसपी, डीएसपी समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं.