नन्हे बच्चों को पिलाई पोलियों की खुराक

नन्हे बच्चों को पिलाई पोलियों की खुराक
X

भीलवाड़ा ।नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 18 सितम्बर रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो -दो बूंद पोलियों की खुराक पिलाई गई। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा संयुक्त रूप से पोलियो बूथ पर दवा पिलाई गुरला चिकित्सा विभाग के.डॉ. यशवंत आर्य  ने जानकारी देते हुए बताया कि 56 कार्मिकों ने 13 बूथ लगाकर 2333  बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई पोलियो बूथ से वंचित बच्चों को तीन दिनों में घर घर जाकर 2624 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। गुरला सहित रामपुरिया कोचरिया दरीबा पंचायत के 0 से 5 वर्ष के बच्चो को पोलियो से प्रतिरक्षित किया गया आज दूसरे दिन घर घर जाकर कुल 172 बच्चो को पोलिया  की खुराक पिलाई गई   पोलियों बूथ पर स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग कार्मिक, ए एन एम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी,समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग किया। मौके पर डेंगू की रोकथाम और बचाव के उपाय भी बताकर आमजन को जागरूक किया गया।

Next Story