डाकघर गंगाजल का करेगा वितरण
X
By - Bhilwara Halchal |20 July 2023 2:37 PM GMT
चित्तौड़गढ़, । डाक विभाग द्वारा पवित्र गंगाजल का महत्व जानते हुए गंगोत्री से संग्रहित
गंगाजल सम्पूर्ण देश के गाँव- गाँव एवं ढाणी- ढाणी तक उपलब्ध करानें हेतु डाकघर के माध्यम से देश के प्रमुख डाकघरों में बिक्री प्रारम्भ की है |
अधीक्षक डाकघर, चित्तौड़गढ़ मण्डल ने बताया कि
इस योजना के तहत चित्तौड़गढ़ प्रधान डाकघर, प्रतापगढ़ उपडाकघर, निम्बाहेड़ा उपडाकघर, कपासन, भाभानगर एवं मंडफिया उपडाकघर में गंगाजल आम जनता के लिये बिक्री हेतु उपलब्ध है।गंगोत्री से एकत्रित गंगाजल 250 एमएल में उपलब्ध है जिसकी दर 30/- है।
विस्तृत जानकारी हेतु नजदीक डाकघर/पोस्टमास्टर चित्तौड़गढ़– 01472-241159 से संपर्क करें |
Next Story