डाक मतपत्र प्रकोष्ठ का प्रशिक्षण आयोजित
चित्तौड़गढ़,। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के समस्त रिर्टनिंग अधिकारियों के यहां कार्यरत डाक मतपत्र प्रकोष्ठ में लगे अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर बुधवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित हुआ।
रिटर्निंग अधिकारियों के यहां 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं दिव्यांगों मतदाताओं के अनुपस्थित मतदाताओं को 14 से 19 नवम्बर 2023 एवं अनिवार्य सेवाओं के मतदाताओं के रिटर्निंग अधिकारियों के यहां 19 से 21 नवम्बर 2023 तक डाक मतपत्र जारी करना एवं मतदान करवाने की प्रक्रिया से प्रशिक्षित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में आवश्यक/अनिवार्य सेवाओं के क्रमशः राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, चिकित्सा विभाग, ऊर्जा विभाग, अग्निशमन विभाग, डेयरी विभाग एवं जन स्वास्थ्य के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। दिनेश शर्मा एवं जितेन्द्र दशोरा ने पीपीटी के माध्यम से उक्त प्रशिक्षण प्रदान किया एवं कार्यशाला में प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों की समस्याओं का समाधान किया।