पोस्टर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
भीलवाड़ा BHN.
विश्व ओजोन संरक्षण दिवस के अवसर पर जिला पर्यावरण समिति के तत्वाधान मैं रा उ मा वि सुभाष नगर ,राजेंद्र मार्ग और कुडोज किड्स विद्यालय के स्काउट गाइड को हमीरगढ़ स्थित इको पार्क में भ्रमण करवा कर पौधारोपण किया वही उसके पश्चात प्रकृति के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही निरंतर बढ़ रहे हैं वायु प्रदूषण से प्रकृति में हो रहे नुकसान दूषित परिणाम के बारे में भी स्काउट गाइड को बताया गया। उप वन संरक्षक वीर सिंह ओला ने बताया कि ओजोन दिवस स्काउट गाइड के प्रकृति भ्रमण के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में 100 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया । वहीं पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ज्योति खटीक ने (प्रथम स्थान) ,शिवानी साहू , (द्वितीय स्थान, ) अरनव ने (तृतीय स्थान) चित्रकला प्रतियोगिता में शिवानी साहू ,(प्रथम सोपान) , खुशी नायक, (द्वितीय सोपान)]अमिता वर्मा, (तृतीय सोपान)पोस्टर प्रतियोगिता में बालको ने वायु प्रदूषण एवं उस से होने वाले नुकसान के बारे में चित्रकला के माध्यम से लोगों को जानकारी दी। वायु प्रदूषण को कैसे रोके , एवं हमारी प्रकृति को बचाने के लिए हम किस प्रकार प्रयास कर सके इसके बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम में रेंजर भंवरलाल बारेठ छोटू सिंह राणावत, छोटू लाल कोली देवकृष्ण दरोगा प्रदूषण नियंत्रण मंडल के श्वेता दाधीच कृतिका मीणा जितेंद्र मीणा सुभाष चंद्र जोशी व्याख्याता संगीता व्यास मंजू शर्मा मधुबाला यादव एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे