पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
भीलवाड़ा BHN
णिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा के आइक्यूएसी व रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आयोजन समिति सदस्य डॉ. सौरभ सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के स्नातकोत्तर स्तर के प्रतिभागियों ने सहभागिता की, जिसमें प्रथम स्थान एमएससी उत्तरार्ध रसायनशास्त्र की प्रीति धाकड़, द्वितीय स्थान एमएससी पूर्वार्ध रसायन शास्त्र की अर्पिता उपाध्याय व तृतीय स्थान एमएससी पूर्वार्ध गणित की हर्षिता साहू ने प्राप्त किया। सहभागी विद्यार्थियों ने अपने-अपने पोस्टर में ओजोन परत क्षरण व संरक्षण के विज्ञान को समझाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मनीषा उदावत ने उपस्थित विद्यार्थियों से _'न्यूनतम में अधिकतम'_ के उपयोग की अवधारणा से जीवन जीने की पद्धति सीखने का आव्हान किया। महाविद्यालय की उपप्राचार्य प्रो. चेतना सहल, वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. घनश्याम नुवाल, डॉ. राजकुमार खंडेलवाल, डॉ. देवकांता शर्मा, डाॅ. मनीष रंजन, डॉ. चेतना कुमावत व अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य, प्रयोगशाला कार्मिक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. के.एल. मीणा ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी। आभार अभिव्यक्ति आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. बीएल जागेटिया ने की।