सम्मान समारोह के पोस्टर का हुआ विमोचन

सम्मान समारोह के पोस्टर का हुआ विमोचन
X


चित्तौड़गढ़। आगामी रविवार को होने वाले दायित्व ग्रहण समारोह के पोस्टर का विमोचन अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरकंठ उपाध्याय द्वारा किया गया। पं अंकित शर्मा द्वारा विभिन्न कमेटियां बनाकर समाज के लोगों को जिम्मेदारी सौंपी। जिलाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने महर्षि गौतम के मंदिर में प्रथम कार्ड अर्पित कर निमंत्रण दिया। नरेश चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से होगी तथा अंत राष्ट्रगान से होगा। पं पंकज शर्मा ने बताया कि समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का दायित्व ग्रहण कार्यक्रम 7 मई को रखा गया है। सामवेदी अध्यापक पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि 80 वर्ष से ऊपर आयु के समाज के वरिष्ठ जनों को ब्राह्मण रत्न सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। पंकज तिवारी द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस, प्रशासनिक, पत्रकारिता, विधि कला क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, खेलकूद व समाज सेवा के क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त प्रतिभाओं का सम्मानित किया जाएगा। पंकज उपाध्याय ने मुख्यमंत्री से महर्षि गौतम जयंती की अवसर पर राजकीय अवकाश की तथा ईडब्ल्यूएस श्रेणी में विसंगतियों को दूर करने की मांग रखी। 
 

Next Story