डेयरी परिसर में 75 करोड़ की लागत से पाउडर प्लांट लगेगा-सहकारिता मंत्री आंजना

डेयरी परिसर में 75 करोड़ की लागत से पाउडर प्लांट लगेगा-सहकारिता मंत्री आंजना
X


चित्तौड़गढ़। डेयरी संघ परिसर में 75 करोड़ की लागत से पाउडर प्लांट लगाया जाएगा जिससे दूग्ध डेयरी के किसानों का व्यवसाय और भी अधिक बढ़ेगा। यह विचार मंगलवार को चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दूग्ध उत्पादक संघ द्वारा डेयरी परिसर में दुग्ध दिवस पर आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में डेयरी संघ की स्थापना होनी चाहिए। चित्तौड़गढ़ में 2 जिलों की डेयरी चल रही है, जिससे की प्रतापगढ़ जिले से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर से आने वाले किसानों को बहुत ही दूरी तय करनी पड़ती है, ऐसे मंे प्रतापगढ़ में भी अलग से डेयरी की स्थापना के प्रयास किये जायेंगे, जिससे कि वहां के भी पशु पालकों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 5 वर्षों में राजस्थान के विकास बजट ने हवा का रुख बदल दिया है, विकास की गाड़ी बढ़ती रहे इसलिए आने वाले चुनाव में भी कांग्रेस की सरकार बनानी होगी जिससे कि आमजन की योजनाओं को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा गोवंश पर राजनीति करती है लेकिन कांग्रेस सरकार में गोवंश के लिए जिले की 95 गौशाला में गायों के लिए अनुदान दिया जा रहा है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजस्थान धरोहर संरक्षण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि सरकार ने किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी किसानों का करोड़ों रुपए का रुपए का कर्ज माफ किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने बजट में किसी को लाभ देने से नहीं छोड़ा, दूध की कीमत को बढ़ाया गया, गोवंश की मृत्यु होने पर गोवंश  अनुदान दिया जा रहा है।ं उन्होंने कहा कि डेयरी व्यवसाय में महिलाओं का योगदान सर्वाधिक होने से यह व्यवसाय अधिक पनप रहा है। डेयरी संघ के अध्यक्ष बद्री लाल जगपुरा ने डेयरी में किए गए विकास कार्यों और उपलप्धियो को बताते हुए कहा कि गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दूध दाताओं को 53 करोड़ रु का अतिरिक्त अनुदान दिया गया है। दुग्ध दाताओं को 90 हजार प्रतिदिन के औसत से बढ़ाकर 2 लाख 10 लीटर प्रतिदिन दूध का संकलन करने पर चित्तौड़ जिला प्रथम स्थान पर हैं। उन्होंने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि दुर्घटना में मृत्यु होने पर 7 हज़ार 500 से बढ़ाकर 21 हज़ार रुपए का मुआवजा, पशु जांच के लिए शीघ्र ही कोविड की तर्ज पर आरटीपीसीआर टेस्ट मशीन खरीदी जाएगी, दूध में किसी प्रकार की मिलावट ना हो उसकी गुणवत्ता के लिए ऑनलाइन डाटा लोगर मशीन संघ द्वारा स्थापित समस्त बीएमसी पर लगाई जाएगी, फूड सेफ्टी के लिए 16.68 करोड रुपए के उपकरण खरीद के लिये केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे गए है, 1 अप्रैल से दूध खरीद दर में 2 प्रति लीटर पर बढ़ोतरी की जाएगी, डेयरी में मिनरल वाटर की 1 लीटर, 500 व 200 एमएल की बोतल भी बनाई जा रही हैं, किसानों के लिए कुट्टी मशीन पर 8 हजार से बढ़ाकर 13 हजार 500 का अनुदान दिया जाएगा। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि डेयरी द्वारा प्रतिदिन 2 लाख लीटर दूध संकलन किया जाना सराहनीय है। पिछले वर्ष के मुकाबले 53 करोड़ किसानों का अनुदान देने से आर्थिक विकास होता है। खेती को लाभकारी बनाने के लिए संघ का महत्वपूर्ण योगदान होता है, ऐसे में अधिक से अधिक पशुपालक किसानो को डेयरी से जुड़ना होगा। उन्होंने कहा डीएमएफडी फंड से 5 करोड की राशि से डेयरी के लिए वेयर हाउस की शीघ्र स्थापना के प्रयास किए जायेंगे। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि आज के युग में मवेशियों को घरों में पाले जाने का चलन खत्म सा हो गया है, चित्तौड़गढ़ डेयरी संघ द्वारा बहुत ही अच्छा काम कर किसानों को लाभ दिया जा रहा है। डेयरी संघ द्वारा कई नवाचार किए जा रहे है जोकि सराहनीय है। डेयरी में चोरी की वारदातो पर लगाम कसने के लिए  शीघ्र ही डेयरी संघ परिसर में अस्थाई पुलिस चौकी की स्थापना की जायेगी। सम्मेलन में सभापति संदीप शर्मा, निम्बाहेड़ा नगर पालिकाध्यक्ष सुभाष शारदा, भरत आंजना, प्रमोद सिसोदिया, बालूलाल जाट, प्रधान भेरू लाल चौधरी, नारायण मेनारिया, ललित बोरीवाल, श्रीलाल अहीर, सूरजमल पाटीदार, मुन्ना लाल मेघवाल, प्रकाश डांगी, शंकरलाल मेघवाल, राहुल शर्मा, जसवंत आंजना, जगदीश आंजना, हरीश धाकड़, अंबालाल गुर्जर, बालू गुर्जर, गोपाल आंजना, जिनल सुखवाल, मोसमी देवी जाट, टेक चंद जाट, विक्रम जाट, गोविन्द गुर्जर, बालू राम, मोहन जाट, जगदीश दर्जी, नारायण गुर्जर, शंभु, आजाद मसूरी, मनोहर, एहसान पठान, करण सिंह सांखला, वर्दीचंद, शंकर लाल बैरवा, ओंकार जाट समस्त डेयरी निदेशक, विभिन्न समितियों के सचिव, सदस्य, पशुपालक सहित हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
 

Next Story