भाविप अध्यक्ष पद पर प्रदीप लड्ढा हुवे निर्विरोध निर्वाचित
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह)भारत विकास परिषद शाखा राजसमंद की महिला टीम द्वारा स्थानीय देव हेरिटेज वाटिका में मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया । परिषद् की महिला प्रमुख कल्पना बडोला ने बताया की कार्यक्रम में परिषद् की महिला सदस्यों द्वारा विभिन्न खेलकूद, पारंपरिक नृत्य आदि कार्यक्रमों का सञ्चालन और सहभागिता कर मकर संक्रांति उत्सव का आनंद लिया | अनामिका सहलोत, सोनिया बंग, सरोज गट्टानी, वंदना बाबेल, प्रीति लड्ढा, कोमल मूंदड़ा, आदि अनेक महिला सदस्यों ने कार्यक्रम को रोचक और आनंदमयी बनाने में सहयोग किया गया |
परिषद् के मीडिया प्रभारी जितेन्द्र लड्ढा ने बताया की संक्रांति उत्सव के पश्चात परिषद् की साधारण सभा की वार्षिक बैठक एवं नवीन कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुयी | दीप प्रज्ज्वलन एवं वन्देमातरम गायन से प्रारंभ हुयी बैठक में मंचासीन अतिथियों में राष्ट्रीय कार्यसमिति के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी कमल किशोर व्यास, निर्वाचन अधिकारी के रूप में पधारे प्रांतीय पदाधिकारी सत्यनारायण चेचाणी, प्रांतीय संयुक्त महासचिव दिनेश मित्तल, जिला अध्यक्ष संजय साम्सुखा, वर्तमान कार्यकारिणी सचिव गौरव मुंदडा एवं कोषाध्यक्ष दीपक चपलोत के साथ सभी परिषद् सदस्य उपस्थित रहे |
वार्षिक बैठक के प्रारंभ में कमल किशोर व्यास ने परिषद् के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद को याद करते हुवे उनके जीवन से जुड़े प्रसंगों के माध्यम से परिषद् सदस्यों को सदैव सेवा कार्यों हेतु तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया | परिषद् के सचिव गौरव मुंदडा ने वर्ष भर के सेवाकार्यों एवं स्थायी प्रकल्पों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कोषाध्यक्ष दीपक चपलोत ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया |
चुनाव प्रक्रिया का प्रारंभ चुनाव पर्यवेक्षक चेचाणी द्वारा किया गया जिसमे वर्ष 2024-2025 हेतु नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष के पद पर प्रदीप लड्ढा, सचिव पद पर पुनः गौरव मूंदड़ा, और कोषाध्यक्ष पद पर भी पुनः दीपक चपलोत, का सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन किया गया | सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मंचासीन अतिथियों द्वारा उपरना ओढाकर सम्मान किया गया | नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप लड्ढा ने निर्विरोध निर्वाचन हेतु प्रांतीय पदाधिकारियों और परिषद् के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का सञ्चालन जीतेन्द्र लड्ढा ने किया गया | कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों हेतु सामूहिक स्नेह भोज का आयोजन किया गया |