शिव महापुराण सुनाने से पहले महाकाल का आशीष लेने पहुंचे प्रदीप मिश्रा, बाबा का जलाभिषेक किया

शिव महापुराण सुनाने से पहले महाकाल का आशीष लेने पहुंचे प्रदीप मिश्रा, बाबा का जलाभिषेक किया
X

  उज्जैन में कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा की शुरुआत मंगलवार 4 अप्रैल से हो रही है। इसके पहले पंडित प्रदीप मिश्रा उज्जैन पहुंच गए हैं। सोमवार सुबह उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा नंदी हॉल में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए।  
Pradeep Mishra Katha in Ujjain: Pradeep Mishra reached Mahakal temple before reciting Shiva Mahapuran

मंगलवार से उज्जैन में शुरू होने वाली शिव महापुराण कथा को सुनाने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा उज्जैन आ चुके हैं, रविवार रात को उन्होंने कथा स्थल पर पहुंचकर यहां की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया था। 
Pradeep Mishra Katha in Ujjain: Pradeep Mishra reached Mahakal temple before reciting Shiva Mahapuran

मंगलवार सुबह वह महाकाल मंदिर पहुंचे। मंदिर के गर्भगृह में पंडित प्रदीप मिश्रा ने बाबा महाकाल को एक लोटा जल अर्पित करने के बाद उनका पूजन-अर्चन किया इस दौरान जहां पंडित मंत्रोच्चार करते नजर आए। वहीं, पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी विशेष मंत्रों से भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की। श्री महाकालेश्वर मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा वैसे तो बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे, लेकिन जब श्रद्धालुओं ने सीहोर वाले पंडित जी को मंदिर में देखा तो वह भी खुश हो गए।

Next Story