प्रदीप मिश्रा के सिर में नारियल से लगी चोट कथा स्थगित
शिवपुराण की कथा सुनाकर लोगों में देवाधिदेव महादेव की भक्ति का भाव जगाने वाले प्रसिद्द कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा घायल हो गए हैं, उनके सिर में नारियल से चोट लगी है, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है, जिसके चलते उनकी आगे की सभी कथाएं स्थगित कर दी गई है।
मनासा के लोगों को ये बात सुनकर बहुत निराशा हुई है लेकिन वे पंडित प्रदीप मिश्रा के जल्दी स्वस्थ होने की कामना महादेव से कर रहे हैं, आपको बता दें कि लंबे समय से किये जा रहे प्रयासों के बाद नीमच के मनासा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन होना तय हुआ था लेकिन इसी बीच वे महादेव की होली के दौरान भीड़ में से फेंके गए नारियल से घायल हो गए।
गुलाल के साथ किसी ने फेंका नारियल, पंडित प्रदीप मिश्रा घायल
" />
Travel Tips क्यों ना इन छुट्टियों की जाये Indo China Border की सैर _ Travel Nfx
00:24 / 03:55
Copy video url
Play / Pause
Mute / Unmute
Report a problem
Language
Share
Vidverto Player
पंडित प्रदीप मिश्रा घायल होने की बाद भी नीमच के मनासा पहुंचे उन्होंने भक्तों को व्यास पीठ से बताया कि आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच किसी ने नारियल भी फेंका दिया जो सिर में जाकर लगा जिससे वे घायल हो गए, उन्हें डॉक्टर्स को दिखाया गया, डॉक्टर्स ने चैक अप के बाद सलाह दी कि अब आपको आराम करना है, जिसके बाद निर्णय लिया गया कि अब एक महीने तक कोई कथा नहीं होगी।
डॉक्टर्स ने आराम करने की दी सलाह
कथा को लेकर भक्तों में बहुत उत्साह था लेकिन अब इस घटना से उन्हें मायूसी हाथ लगी है लेकिन वे पंडित प्रदीप मिश्रा के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना शिव शम्भू से कर रहे हैं, उधर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मनासा की कथा स्थगित करने से हमें भी कष्ट हुआ है हम ये वचन देकर जाते हैं कि अगले साल हम ये कथा करेंगे और इसका पूरा खर्चा भी उठायेंगे।