प्रधान धाकड़ ने किए 75 लाख रूपये के निर्माण कार्यों के लोकार्पण

प्रधान धाकड़ ने किए 75 लाख रूपये के निर्माण कार्यों के लोकार्पण
X

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा पंचायत समिति की सतखण्ड़ा ग्राम पंचायत द्वारा क्षेत्र में कराए गए विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का बुधवार को पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण किए गए।
सतखण्ड़ा ग्राम पंचायत द्वारा क्षेत्र में करीब 75 लाख रूपये की लागत से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनका बुधवार को लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह अहीर ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के सरपंच सरपंच राज कंवर, उप सरपंच मोहनलाल डांगी मौजूद रहे। समारोह में अतिथियों का ग्राम पंचायत की ओर से मेवाड़ी परम्परा के अनुसार साफा बंधवाकर एवं उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधान धाकड़ एवं अतिथियों ने निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में पूर्व उप सरपंच मिठ्ठूलाल, वार्ड पंच भैरूलाल खटीक, अरूण मेनारिया, भंवरलाल डांगी, राजमल राव, पूर्वी मंडल मंत्री रमेश डांगी, शक्ति केन्द्र संयोजक सरवण सिंह, मंडल उपाध्यक्ष मनोहर जाट, बूथ अध्यक्ष नारायणलाल डांगी, संजय सरगरा, करण शर्मा, जीएसएस अध्यक्ष रूपलाल डांगी, मूलचंद, मनोज गुर्जर, ललित सिंह, विक्रम डांगी, राहुल साहू, मुकेश प्रजापत, अनिल डांगी, भवरलाल शर्मा, लोकेश, महाकाल, गेरीलाल गुर्जर, रमेश गायरी, अक्षय सेन, जगदीश डांगी, प्रकाश डांगी, भग्गा रेगर एवं समस्त भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Next Story