प्रधान एवं उपप्रधान ने किए 224 लाख रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास
निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा पंचायत समिति की बांगरेडा मामादेव एवं जलिया ग्राम पंचायत द्वारा जिला परिषद मद, पंचायत समिति मद, पंचायत मद से पंचायत क्षेत्र में करवाए गए विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का बुधवार को पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण किए गए।
बांगरेडा मामादेव में 1 करोड़ 39 लाख तथा जलिया ग्राम पंचायत में 85 लाख रूपये की लागत से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य करवाए गए और करवाये जाने है, जिनका सोमवार को लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता उपप्रधान जगदीश आंजना ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उप प्रधान अशोक जाट, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि गणेश धाकड़ मौजूद रहे।
इस अवसर पर बांगरेडा सरपंच राजेश धाकड़, जलिया सरपंच इंद्रा देवी मीणा, उप सरपंच गिरधारी लाल गायरी, राजेंद्र शर्मा, भाजपा एसटी मोर्चा अध्यक्ष अंबालाल मीणा, जीएसएस अध्यक्ष नारायण लाल प्रजापत, उपाध्यक्ष राजेश धाकड, कोटड़ी कला सरपंच पारस जैन, पूर्व सरपंच कमलेश श्रीमालि नानालाल मीणा, वार्ड पंच देवीलाल सालवी प्रतिनिधि नर्बदा शंकर, दिलखुश मीणा विनोद बैरागी, मनोज धाकड, भूमि विकास सदस्य ओम पटेल, जीएसएस सदस्य कोमल धाकड, कंवर लाल धाकड, राधेश्याम मेघवाल, किशोर धाकड, देवीलाल धाकड, छगन रावत, ओमप्रकाश धाकड, भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समारोह में अतिथियों का ग्राम पंचायत की ओर से मेवाड़ी परम्परा के अनुसार साफा बंधवाकर एवं उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधान धाकड़ सहित अतिथियों ने प्रधानमंत्रि नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं केंद्र सरकार के 9 वर्षों में किए गए कार्यों की उपलब्धियों की जानकारी दी।