प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा भगवान शिव का अवतरण दिवस हर्षोल्लास से मनाया

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा भगवान शिव का अवतरण दिवस हर्षोल्लास से मनाया
X

लाडपुरा( मुकेश)। नगर के स्टेच्यू सर्किल स्थित प्रजापिता ब्रहमा कुमारी राज योग सेवा केन्द्र पर रविवार को शिव जयन्ति का कार्यकर्म धूमधाम से माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल व तपस्या भवन काछोला की बड़ी विभुति दीदी के सानिध्य में परम पिता परमात्मा शिव जी का अवतरण दिवस मनाया गया।  विधायक खंडेलवाल ने भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते  हुये कहा कि परम पिता परमात्मा शिव की असीम कृपा से सृष्टि का सृजन हो रहा है। शिव आराधना से पाप हर लिए जाते है व मोक्ष के द्वार खुल जाते है। शिव निरंकार रुप में सर्वत्र व्याप्त है तो शंकर रौद्र रूप में सन्तो पर अत्याचार करने वालों का नाश करता है।

इस अवसर पर ब्रहमाकुमारी संस्थान सभी भाई व बहिनें मोजुद रही। कार्यक्रम में विधायक गोपाललाल खण्डेलवाल, मण्डल अध्यक्ष अर्जुन ब्रहमभट, ग्रामम विकास अधिकारी भारत सिंह देवड़ा,जिला भाजपा मंत्री जमना लाल सेन,मनोज  सनाढ्य, पसस सत्यनारायण मेवाड़ा, अमिल कुमार पारीक, राकेश ओस्तवाल, निर्मल भण्डारी, नंद लाल मालू, अनुराग पाराशर,बीके  कमल भाई समस्त अधिकारी व जनप्रतिनिधि मोजुद रहे। कार्यक्रम के अंत मांडलगढ़ संस्थान सेवा केंद्र की बी. के. सीमा दीदी, ग्राम विकास अधिकारी भारत सिंह देवड़ा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों व नगरवासियों का आभार व्यक्त किया।

Next Story