प्राण प्रतिष्ठा, कलश एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न
चित्तौड़गढ़। गांधीनगर में सुभाष कॉलोनी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, कलश एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। पुष्पेंद्र सनाढ्य ने बताया कि कुछ वर्षों पूर्व मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया था। मंदिर में मूर्ति स्थापना, कलश, ध्वजारोहण का कार्य सभी कॉलोनी वासियों की इच्छा एवं सहयोग से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह रविवार शुभ मुहूर्त में सम्पन्न किया गया। मंदिर में भगवान शिव परिवार, राम जानकी, राधा कृष्ण सहित कुल 11 भगवान की मूर्तियों की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा पं. सूर्य प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में की गई। भगवान की प्राण प्राण प्रतिष्ठा में सभापति संदीप शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, महेश काकानी, पार्षद राम गोपाल लोहार, टिंकू धमानी, सुमित मीणा,ं किशन लाल धाकड़, शुभ नारायण पांडे, प्रकाश सोनी, विजय सिंह, जगदीश दमामी, प्रकाश, पं कैलाश तड़बा, समुद्र सिंह, ओम प्रकाश बेरवा, शंकर सिंह, मदन लाल शर्मा, गोपाल लोहार, मनीष लोहार, मुरली लोहार, कैलाश काला, रतन लाल जीनगर, हरश्याम, खुशवंत हिंडोनिया, घनश्याम लक्षकार सहित सुभाष कॉलोनी एवं आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।