नव निर्मित मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा

नव निर्मित मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा
X


चितौड़गढ़। विधानसभा क्षैत्र के ग्राम गिलुण्ड में गुरूवार को जोयड़ा बावजी स्थान पर नव निर्मित मन्दिर पर कलश व ध्वज स्थापना करने के साथ ही मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर आयोजित हवन में 11 जोड़ो द्वारा आहुतियां दी गई। इस अवसर पर भंवरलाल डांगी, शांतीलाल डांगी, किशनलाल डांगी, हेमराज भोई, कालूलाल जायसवाल, बाबुलाल मीणा, शांतीलाल काटका, ओम प्रकाश, भेरूलाल भोई, बद्रीलाल मीणा, गोपाल मीणा, शंकरलाल डांगी, रतन भोई, नारायण भोई, कन्हैयालाल भोई, लालूराम डांगी, दिनेश तेली, मोहन मीणा सहित बड़़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Next Story