आदिपुरुष से बेहतर होगी प्रशांत वर्मा की हनु मान! रिलीज डेट नोट कर लो

आदिपुरुष से बेहतर होगी प्रशांत वर्मा की हनु मान! रिलीज डेट नोट कर लो
X

600 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष ने तो पब्लिक का दिमाग खराब कर दिया। फिल्म में हनुमान जी के कैरेक्टर को ऐसी भाषा बोलते हुए दिखाया गया जो भगवान के भक्तों से बर्दाश्त नहीं हुआ. लेकिन हनुमान भक्तों के लिए एक सुपरहीरो फिल्म रिलीज होने वाली है. जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में हनुमान जी के पात्र के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और ये फिल्म दर्शकों को आदिपुरुष की तरह निराश नहीं करेगी अपकमिंग फिल्म हनु मान (Hanu Man) या फिर कहें हनु मैन की बात कर रहे हैं. जो कि एक सुपरहीरो फिल्म है जिसमे हीरो के अंदर महाबली बजरंगबली की शक्तियां आ जाती हैं. Also Read - ईद के मौके पर Sofia Ansari ने की बेशर्मी की सारी हदे पार, कैमरे के सामने बदले कपडे और दिखा दिया खास अंग Hanu Man Director- Prashant Verma Hanu Man Cast: इस फिल्म में तेजा सज्जा (Teja Sajja), अमृता अय्यर , वरलक्ष्मी सरथकुमार , राज दीपक शेट्टी और विनय राय जैसे कलाकार हैं   

Next Story