प्रतापपुरा के इंजीनियरिंग के छात्र का गौरेला के निकट जंगल में मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

प्रतापपुरा के इंजीनियरिंग के छात्र का गौरेला के निकट जंगल में मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस
X

उदयपुर, । शहर के नामी इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ रहे एक 21 वर्षीय छात्र का शव गौरेला के समीप जंगल से अधजली अवस्था में बरामद हुआ। उसकी हत्या की गई या उसने आत्मदाह किया, फिलहाल पता नहीं चल पाया है। बुधवार दोपहर उसका मेडिकल बोर्ड के जरिए पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मौके पर उसकी बाइक तथा मोबाइल के अलावा दो बोतलें मिली हैं। जिनमें से एक में पेट्रोल भरा था जबकि दूसरी खाली थी। खाली बोतल में भी पेट्रोल था। पुलिस ने जब्त बोतलों को जांच के लिए फोरेंसिंक लैब को भेजा है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम ग्रामीणों ने किसी युवक के अधजले शव के पड़े होने की सूचना दी थी। जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे थे। बुधवार पता चला कि युवक प्रतापपुरा निवासी संजय वैष्णव का 21 वर्षीय बेटे लविश वैष्णव था। जो मंगलवार सुबह परीक्षा देने इंजीनियरिंग कालेज गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक ने बचने का प्रयास किया। जिस जगह उस पर पेट्रोल डाला गया या खुद ने अपने पर पेट्रोल डाला, वह जगह उसके शव मिलने की जगह से काफी दूरी पर था। उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में पुलिस को शंका है कि उसने आत्मदाह किया हो। हालांकि इसकी जांच की जा रही है कि उसने आत्मदाह किया है या उसकी हत्या की गई।

Next Story