अमन चैन खुशहाली की मांगी दुआ

अमन चैन खुशहाली की मांगी दुआ
X

निम्बाहेड़ा। सूफी हजऱत अब्दुल्लाह शाह ऊर्फ घोड़ा देह वाले बावा साहब के आस्ताने पर रविवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की और से चादर पेश की गई। ओकाफ कमेटी सदर व पार्षद सलीम चाचा एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम पार्षदों, कांग्रेस अल्पसंख्यक पदाधिकारियों एवं ओकाफ कमेटी पदाधिकारियों ने मंत्री आंजना जी की और से बाबा साहब की दरगाह पर चादर पेश कर देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।

Next Story