स्थाई लोक अदालत के प्रकरणों में प्री-काउंसिलिंग का हुआ आयोजन
X
By - piyush mundra |5 May 2023 6:54 PM IST
चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के आदेशानुसार 13 मई को सम्पूर्ण न्यायक्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसको सफल बनाये जाने के क्रम में स्थाई लोक अदालत के प्रकरणों के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भानु कुमार की अध्यक्षता में प्री-काउंसिलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें विद्युत निगम आदि विभागों से संबंधित प्रकरणों में प्रिकाउंसलिंग का आयोजन कर आपसी सहमति से प्रकरणों का निस्तारण किया गया। विद्युत निगम द्वारा विभिन्न प्रकरणों में उपभोक्ताओं को लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्युत निगम के अधिशाषी अभियन्ता वी.एस.अत्री के साथ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Next Story