रक्तदान कर गर्भवती की बचाई जान
X
By - piyush mundra |14 Jun 2023 1:41 PM GMT
चितौड़गढ़। विश्व रक्तदाता दिवस पर सांवलिया जी जिला चिकित्सालय में भर्ती गर्भवती महिला शाहिदा बानू को दुर्लभ रक्त ओ-नेगेटिव ग्रुप की आवश्यकता थी। ब्लड बैंक में दुर्लभ ओ-नेगेटिव नहीं होने से गर्भवती महिला के परिजनों ने काजी पिया ब्लड फाउंडेशन से संपर्क किया। मुबारिक खान, फरीद खान, रशीद मोहम्मद, जाहीद खान आदि टीम मेम्बर ने प्रयास कर ग्रुप के मेम्बर को कॉल किए। दुर्लभ ओ-नेगेटिव रक्तदाता आसिफ खान ने तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान करके गर्भवती महिला शाहिदा बानू की जान बचायी।
Next Story