पिकअप की टक्कर से बाईक सवार गर्भवती महिला की मौत

पिकअप की टक्कर से बाईक सवार गर्भवती महिला की मौत
X


चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर थाना क्षेत्र के उदयपुर चित्तौड़ मार्ग पर हाजया खेड़ी पुलिया पर पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार गर्भवती महिला की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, दुर्घटना में महिला की 3 वर्षीय पुत्री बाल बाल बच गई। जानकारी के अनुसार गंगा पत्नी तुलसीराम तेली निवासी होड़ा चौराहा को उसका भाई सुरेश पिता गोपीलाल निवासी दांता नानेश नगर प्रसव के लिए मोटरसाइकिल पर ले जा रहा था। साथ में गंगा की तीन वर्षी पुत्री पायल भी थी। इसी दौरान हाजाखेड़ी पुलिया पर पीछे से आई एक पिकअप ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे गंगा और उसका भाई सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें मोटरसाइकिल पर ही पीछे चल रहे शंभू लाल व पिंटू तेली ने हाईवे एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने गंगा को मृत घोषित कर दिया वहीं सुरेश को भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर कन्नौज चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल रतनलाल ने चिकित्सालय पहुंच पिकअप चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
 

Next Story