प्रेम भुषण महाराज की श्रीराम कथा 13 मई से बाबू गिरी महाराज के सानिध्य में होगी

भीलवाड़ा हलचल
जिले के पंडेर कस्बे के श्री दौलपुरा बालाजी मंन्दिर विकास समिति एवं ग्राम वासियों द्वारा 13 मई से 21 मई तक रामकथा वाचक प्रेम भुषण महाराज श्रीराम कथा का वाचन करेंगे।
संकट मौचक हुनमान मन्दिर भीलवाड़ा के महन्त बाबू गिरी महाराज के सानिध्य में होने वाली इस कथा के साथ ही श्री दौलपुरा बालाजी मन्दिर में 51 कुडिय यज्ञ, कलश स्थापना व पूर्ण आहूति का कार्यक्रम भी रखा गया है। 13 मई से कथा वाचक श्री प्रेम भुषण जी महाराज के मुखारविन्द से श्रीराम कथा का वाचन होगा जिसकी तैयारीयां शुरू हो गई है। महन्त बाबू गिरी महाराज ने बताया की श्री दौलपुरा बालाजि मन्दिर जागोलाई मन्दिर पण्डेर पर होने वाली इस कथा को लेकर ग्रामिणों में उत्साह है इसे लेकर मन्दिर पर महन्त बाबू गिरी महराज के सानिध्य में एक बैठक हुई जिसमें महावीर जाट, मुकेश जाट, सीता राम जाट, रामप्रसाद माली, योगेश पुरोहित, नविन डांगी, सत्यनारायण वैष्णव, अभिषेक सोनी, राकेश तिवाड़ी, मोनु सुखवाल आदि ग्रामिणों के साथ चर्चा की।