घोसुण्डा में प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट का हुआ शुभारम्भ

घोसुण्डा में प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट का हुआ शुभारम्भ
X

चित्तौडगढ़ । खेलों से बढता है भाईचारा हमें हार जीत के बारे मे नही सोच कर सकारात्मक मानसिकता से जीवन मे आगे बढना चाहिए। मुझे आशा है कि एक दिन क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर चित्तौडगढ का नाम रोशन करेगी। घोसुण्डा मे गहलोत सरकार की घोषणा अनुरूप 50 लाख की लागत से बन रहे खेल मैदान के बन जाने से खेल प्रतिभाओं को और अधिक उचित अवसर मिलेगा।
उक्त विचार युवक कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह जाडावत ने बतौर मुख्य अतिथि घोसुण्डा मे आयोजित हो रहे घोसुण्डा प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान व्यक्त किये। इस दौरान उन्होने बडोदिया एवं शम्भुपुरा की क्रिकेट टीमों से परिचय लेकर खिलाडियों को शुभकामनाएॅ दी।
अध्यक्षता करते हुए घोसुण्डा सरपंच दिनेश भोई ने कहा कि खेल कूद का जीवन मे बहुत महत्व है। हमें खेल कूद को बढावा देना चाहिए इस दौरान आयोजन मण्डल ने उपरणा पहना कर अतिथियों का स्वागत किया।

Next Story