श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी प्रारंभ

श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी प्रारंभ
X

चित्तौड़गढ़ । परशुराम भागवत सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा सिखों के गुरुद्वारा प्रताप नगर चितौड़गढ़ में होगी आयोजन जीतमल,भंवरलाल,अशोक कुमार तिवारी के द्वारा आयोजित होगी जिसमें प्रयागराज से आचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी मन्त्रो के द्वारा भागवत का विधि विधान के साथ पूजन करके स्थापना करेंगे आयोजक से जुड़े अशोक तिवारी ने बताया कि‍ कथा व्यास भागवत आचार्य पंडित जनार्दन मौड़ के द्वारा भागवत कथा दिनांक 15 से 21 अक्टूबर तक रसपान कराया जाएगा जिसकी कलश यात्रा दिनांक 15 अक्टूबर 2023 प्रातः 9 बजे से बैंड बाजो के साथ श्री सत्यनारायण मंदिर प्रतापनगर से प्रारंभ होते विभिन्न मार्गो से होते हुए जगह-जगह भागवत का स्वागत एवं पूजन किया जाएगा महिला लाल चुनरी में एवं पुरुष सफेद  वस्त्र में होंगे कथा प्रतिदिन दोपहर 1बजे से 4 बजे तक वाचन किया जाएगा ।

Next Story