वीर तेजादशमी महोत्सव की तैयारी प्रारम्भ

वीर तेजादशमी महोत्सव की तैयारी प्रारम्भ
X


चित्तौड़गढ़। आगामी तेजादशमी 24 सितम्बर की तैयारियों केा लेकर छात्रावास मे बैठक आयोजित की गई, जिसमें पोस्टर विमोचन के साथ ही कार्ड वितरण भी किये गये। पोस्टर का जिला जाट समाज अध्यक्ष मिठूलाल जाट, समाज के गणमान्य, ब्लॉक अध्यक्ष एवं युवाओं द्वारा विमोचन किया गया। सरंक्षक भैरूलाल चौधरी व प्रतिष्ठित पदाधिकारियों द्वारा कार्ड वितरित किये गये। सचिव कैलाशचन्द्र जाट द्वारा बैठक का संचालन किया गया एवं आभार प्रवक्ता गोवर्धन जाट ने जताया। विशाल शोभायात्रा डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जगपुरा के नेतृत्व में निकाली जाएगी एवं शोभायात्रा मे होने वाला व्यय डेयरी चेयरमेन के सहयोग किया जाएगा। पदाधिकारियों द्वारा जयपुर व दिल्ली से जनप्रतिनिधियो को बुलाने के लिए विचार विमर्श किया। बैठक के दौरान भैरूलाल, देवीलाल, छीतरलाल, शिवनारायण, श्यामलाल, शान्तिलाल, अशोक, अनिल, मांगीलाल, कन्हैयालाल, प्रकाश, शंकरलाल आदि ने अपने विचार रखे। 
 

Next Story