राहुल गांधी की मानगढ यात्रा की तैयारी बैठक आयोजित

राहुल गांधी की मानगढ यात्रा की तैयारी बैठक आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। विश्व आदिवासी दिवस पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 9 अगस्त को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आमसभा प्रस्तावित है। इस आम सभा को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी में बैठक मुख्य जिले के प्रभारी लालसिंह झाला के मुख्य आतिथ्य, सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिलाध्यक्ष भेरुलाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला प्रभारी लालसिंह झाला ने कहा कि जिले की प्रत्येक विधानसभा के कार्यकर्ताओ को लाने की जिम्मेदारी के लिए विधानसभा वार प्रभारी लगाकर ब्लॉक अध्यक्षगण को लक्ष्य दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुँच कर सभा को ऐतिहासिक बनानी है। जाड़ावत ने कहा कि पार्टी नेतृत्व का जो आदेश होगा वो चित्तौड़गढ़ विधानसभा के प्रत्येक कार्यकर्ता पूरा करेंगे। राहुल गांधी के अभी आये कोर्ट के फैसले से कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह है इसलिए ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता मानगढ़ धाम पहुचेंगे। जिलाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को यह बताना है कि राजस्थान की जनता उनकेे साथ है। बैठक में सभापति संदीप शर्मा, आनंदीराम खटीक, शंकरलाल गाडरी, डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा, बीसूका उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, करण सिंह सांखला, हनुमंत सिंह बोहड़ा, नारायण लाल मेनारिया, ललित बोरीवाल, देवीलाल मेघवाल, काविश शर्मा, मोहन लाल गाडरी, विक्रम जाट, रोशन लाल जाट, गोविंद गुर्जर, श्रीलाल गुर्जर, कालूराम भील, हर्षवर्धन सिंह सहित जिले के कई मंडल अध्यक्ष, पार्षद, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
 

Next Story