जनता की ताकत से चुनावी संग्राम में उतरने की तैयारी-आक्या
चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का भाजपा द्वारा टिकट नहीं देने पर हजारो समर्थक लगातार विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही शीर्ष नेतृत्व से पुनः विचार करने की मांग की जा रही है। समर्थक सम्मेलनों के माध्यम से आक्या को चुनावी संग्राम में उतारने की तैयारी कर रहे है। शहर सहित ग्रामीण क्ष़्ोत्रो में विधायक आक्या के समर्थक लगातार मेहनत कर रहे है। गुरूवार को शहर की वाटिका में अनुसूचित जाति व जनजाति सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें पदाधिकारियों, समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में बाहरी प्रत्याशी का विरोध व विधायक आक्या को तन, मन व धन से सहयोग देने का संकल्प लिया। इस मौके पर एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश आमेरिया ने कहा कि विधायक आक्या ने पिछले दस वर्षो में क्षेत्र का विकास कराने के साथ ही सभी के दिलो पर राज किया है, जिसका उदाहरण सभाओं में हजारों लोगों की मौजूदगी बता रही। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए जनता की आवाज को सुनने का विश्वास जताया। सम्मेलन को दिलीप बेनिवाल, गोवर्धन लाल सालवी, तेजपाल सहित अन्य नागारिकों ने सम्बोधित किया। इस अवसर विधायक आक्या ने कहा कि दस सालों में 36 कोमो को साथ में लेकर आगे बढा हूूं, वही अजाजजा के लिये रात दिन जब भी जरूरत हुई मौके पर खडे़ रहकर हर प्रकार से सहयोग किया। आज इस संकट की घड़ी में धैर्य रखकर सभी को एकजुट होकर आने वाले चुनाव को जनता का चुनाव मानकर जीताना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिया है, लेकिन वे हेलिकॉप्टर से आये है वैसे ही उड़ भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि 6 नवम्बर को वे नामांकन भर कर जनता के भरोसे चुनावी मैदान में उतरकर शंखनाद करेंगे, उस दौरान हजारों लोगों से उनके नामांकन भरने के दौरान मौजूद रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर एससी मोर्चा जिला महामंत्री पूरण रेगर, मण्डल महामंत्री गोपाल गवारिया, बिनु मेघवाल, भंवर लाल सालवी, रतन लाल भील, श्याम लाल मेघवाल, ओमप्रकाश जटिया, मंजू देवी भांबी, गोवर्धन लाल सालवी, देवकिशन रेगर, नारायण लाल भील, श्याम लाल रेगर, जितेन्द्र सालवी, बद्री लाल सालवी, चंचल खटीक, सुनील रजक, दिलीप बेनीवाल, रूपेश तुसावडा, राकेश मीणा, घनश्याम मीणा, राजेश मीणा, पार्षद दिनेश गवारिया, शांति लाल बलाई, भंवर लाल नायक, पिन्टू मीणा, जानकी मीणा, माया छपरीबन्द, निरमा आमेरिया, ललिता विरवाल, राजेश मोची, राजकुमारी चावला के साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। युवराज आर्य, आशीष आर्य एवं नन्द लाल रेगर ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री विश्वनाथ टांक द्वारा किया गया।