गोपालनगर गांव को राजस्व ग्राम बनाने की तैयारी, पीढ़ियों से सेकडो परिवार करते हैं निवास
चित्तौड़गढ़ ।राजस्व मंत्री को राज्यमंत्री चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोपाल नगर को राजस्व ग्राम घोषित करने का प्रस्ताव सौंपाराजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट से जयपुर प्रवास पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के समीप बस्सी तहसील ग्राम पंचायत मानपुरा के गोपाल नगर गांव को मजरा से राजस्व ग्राम घोषित करने का प्रस्ताव सौंपा।राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा है कि चित्तौड़गढ़ मुख्यालय के समीप गोपाल नगर एससी बाहुल्य क्षेत्र होकर नगर परिषद क्षेत्र से 3 किलोमीटर दूर है गांव में पक्की सड़क, पक्के मकान और सरकारी विद्यालय बने हैं स्थानीय लोगों ने गोपलनगर गांव को राजस्व ग्राम का दर्जा देने की मांग काफी वर्षों से चली आ रही है यहां आबादी अलग से राजस्व ग्राम घोषित नहीं होने के कारण अनेकों विकास कार्यां से वंचित रह जाती है राजस्व ग्राम नहीं होने से लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ नहीं मिल पा रहा था राजस्व गांव बनने से यहां विकास कार्यों के लिए अलग से बजट मिल पाएगा। ग्रामीणों को पट्टे, बिजली, साफ पीने का पानी मिल सकेगा। स्कूल, उप स्वास्थ्य केंद्र आदि सुविधाएं भी मिल सकेंगी। सड़क के लिए भी बजट आने लगेगा।