प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाने को लेकर तैयारियां जोरों पर,,,घर-घर जाकर पीले चावल बांटेंगे:
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) प्रभु रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव मनाने को लेकर तैयारियां जोरों पर, सरदारगढ़ के सर्व हिंदू समाज के घर-घर जाकर ढोल नगाड़ों के साथ पीले चावल बांटेंगे एवं अयोध्या से आये पीले चावल को मिश्रण करते हुए। सभी लावा सरदारगढ़ के सभी 8 ही गटो में वितरण किये जायेंगे और,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की सरदार गढ़ नगर की बैठक 19 दिसंबर मंगल वार को सम्पन्न हुई।जिसमें 1 जनवरी को चारभुजा बड़ा मंदिर सदर बाजार पर 4 बजे एकत्रित होकर पुरे सर्व हिंदू समाज को घर घर जाकर पीले चावल देखकर 22जनवरी के लिए पुरना बस स्टैंड बावड़ी वाले बालाजी के मंदिर परिसर पर आमंत्रित किया जाएगा 22जनवरी को बालाजी के मंदिर परिसर पर सरदारगढ़ के सर्व हिंदू समाज के द्वारा एल डी के माध्यम से सीधा प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा जाएगा एव दर्शन किया जाएगाऔर सामूहिक सत्संग भजन कीर्तन , हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला संयोजक पीरु लाल वैष्णव की अध्यक्षता में सरदार गढ़ नगर की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें और पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी सत्यदेव शर्मा ने बताया कि इस बैठक में आगामी 22 जनवरी 024 को रामलीला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आमजन को आमंत्रित करने हेतु अयोध्या से आए पीले चावल के कलश को अन्य चावल के साथ में मिश्रण करते हुए 51किलो पीले चावल के रूप में सरदार गढ़ पूरे गांव में प्रत्येक घर स्तर पीले चावल बांटे जाएंगे, इसके साथ ही रामलला के मंदिर की छवि के साथ निमंत्रण पत्रों का भी वितरण किया गया। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री उदय सिंह राजपूत ने ने बताया इन पीले चावलों को सरदार गढ़ के 8 गटो के कुल सर्व समाज में 11000 हजार परिवारों को यह पीले चावल देकर रामलला प्राण प्रतिष्ठा हेतु निमंत्रण , दिया जाएगा और साथ में इन सभी कार्यों के लिए सभी सरदारगढ़ नगर के सभी 8 ही गट क्रमांक में सरक्षक,संयोजक, सहसंयोजक,प्रचार प्रसार प्रमुख सहित सैकड़ो राम भक्त सदस्यों की नियुक्ति करते हुए भगवान श्री राम के लिए मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु निमंत्रण देते हुए पीले चावल को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य दिया गया। सरदारगढ़ के पूर्व सरपंच दुर्गेश जोशी ने बताया कि पीले चावल द्वारा निमंत्रण का कार्य 1 जनवरी से 10 जनवरी 024 तक यह अभियान 10 दिन चलेगा।आमेट जिले में 11 लाख दीपक मंदिरों, रामद्वारो, गुरुकुल,अखाड़ों, घरों आदि में रामलला मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव निमित21, व 22 जनवरी 024 को जलाए जाएंगे। सरदारगढ़ प्रखंड बैठक में सभी को पीले चावल,निमंत्रण पत्रक, भगवान राम के भव्य मंदिर का चित्र देकर जिम्मेदारी सौपी गई।जिनमें आमजन को 22 जनवरी0 24 को अपने नजदीक के मंदिरों में जाकर भगवान की पूजा अर्चना रामायण हनुमान चालीसा भजन कीर्तन तथा आध्यत्मिक कार्य करने क लिए प्रेरित किया जाएगा।घरों व प्रतिष्ठानो पर रोशनी करने,नए वस्त्र धारण करने,घरों प्रतिष्ठानों पर धर्म ध्वजा फहराने के साथ ही उस दिन हर एक सनातनी का मुंह मीठा करने लिए भी प्रेरित किया जाएगा, इस अभियान में अधिक से अधिक लोगो की सहभागिता को बढ़ाने व नवाचारों पर विचारों किया गया। बैठक में इस कार्यक्रम को लेकर पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी राजसमंद सत्यदेव शर्मा जिला कार्यकारिणी के बजरंग दल जिला संयोजक पीरु लाल वैष्णव , विहिप सरदारगढ़ प्रखंड मंत्री उदय सिंह राजपूत,विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड गौ रक्षा संयोजक प्रेम लाल कीर, पूर्व सरपंच प्रतिनिधित्व एवं हरिहर कीर्तन मंडल के अध्यक्ष श्री मान दुर्गेश कुमार जोशी सरदारगढ़ , राकेश कुमार सेन ,हरिहर कीर्तन मंडल के सदस्य राम सिंह भाटी ,सुरक्षा प्रमुख सुरेश लखारा,ओम प्रकाश आचार्य,कालु राम कीर, प्यारेलाल पुरबिया ,कालूराम पुरबिया, पोकर माली राजु माली कैलाश चंद्र पुरबिया अंबालाल जीनगर यशवंत खटीक, इंद्रमल सेन जमना लाल सोनी ,कार्तिक हिंगड़ ,बजरंग दल प्रखंड संयोजक गजेंद्र सिंह राजपूत कालूराम जी पुरबिया, श्याम लाल वैष्णव प्यारे लाल जी पुरबिया, संपत्ति सोनी ,सुरेंद्र सुथार, रामचंद्र कीर, शांतिलाल साहु ,ख्याली लाल चीपा ,घनश्याम सिंह राजपूत, कैलाश पुरबिया , अकीत शर्मा, बाबूलाल संचेती ,कालूराम पुरबिया, देवी लाल पुरबिया ,आदि भारी संख्या में सर्व समाज के समाज बंधु उपस्थित थे। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के प्रखंड गौ रक्षा संयोजक प्रेमलाल की ने दी है!