गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां शुरू, फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान जवानों का जोश हाई
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर हर साल आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए दिल्ली ही नहीं, बल्कि दिल्ली से बाहर के लोग भी पहुंचते हैं. ऐसे में गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली में सेना के जवानों की तैयारी शुरू है. सुबह जिस वक्त 20 मीटर तक भी कुछ दिखाई नहीं पड़ता उस वक्त परेड में शामिल होने वाली कई टुकड़ियां अपनी तैयारी में जुट जाती हैं. कोहरा, ठंड की वजह से भले ही दिल्ली में पारा नीचे है लेकिन जवानों का जोश बिल्कुल हाई. अपनी-अपनी टुकड़ियों के साथ जवान सुबह-सुबह यहां पहुंच जाते हैं और उसके बाद परेड की रिहर्सल शुरू होती है.
दरअसल, दिल्ली में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां हो रही हैं. विजय चौक पर परेड की रिहर्सल चल रही है, जहां कड़ाके की ठंड में जवानों को रिहर्सल करते हुए देखा जा सकता है. रिहर्सल के दौरान जवानों का जोश हाई दिखा. दिल्ली में ठंड और कोहरे के बीच जवानों की रिहर्सल का शानदार नजारा देखते ही बन रहा है.
इस बार भी आएंगे विदेशी गेस्ट
वहीं हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में अन्य देश के नेता को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया जा रहा है. रिपब्लिक डे के मौके पर विदेशी चीफ गेस्ट को आमंत्रित करने की परंपरा रही है. इस बार 26 जनवरी 2023 को होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मौके पर इजिप्ट यानी मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी (Abdel Fatttah El-Sisi) बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे.