केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल के चितौड़गढ़ आगमन की तैयारियां जारी

केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल के चितौड़गढ़ आगमन की तैयारियां जारी
X


चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ़ अरबन को-आॅपरेटिव बैंक लि. की निदेशक मण्डल की बैठक बैंक अध्यक्ष डाॅ. आई.एम. सेठिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल दिनांक 23 फरवरी को सांय 6 बजे इन्दिरा प्रियदर्शिनी आॅडिटोरियम में आयोजित अभिनन्दन समारोह में चितौड़गढ़ आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियां करने की कार्ययोजना तैयार की गई। प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी के अनुसार बैंक उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना, निदेशक रणजीत सिंह नाहर, राधेश्याम आमेरिया, वृद्धिचन्द कोठारी, दिनेश कुमार सिसोदिया, हरीश चन्द्र आहूजा, राजेश काबरा, बाबरमल मीणा, कल्याणी दीक्षित, दिप्ती सेठिया, बालकिशन धूत, हेमन्त कुमार शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न बैठक में युवाओं एवं उद्यमियों को सुगम व्यापार एवं उद्योग लगाने हेतु तथा आर्थिक सशक्तिकरण में योगदान के मद्देनजर प्रोत्साहन करने के लिए केन्द्रीय मंत्री गोयल का प्रेरणादायी उद्धबोधन होगा। बैठक में ऋण वसूली हेतु कठोरतापूर्वक बरतने, मार्च, के मद्देनजर लक्ष्यपूर्ति एवं व्यवसाय वृद्धि हेतु विशेष करने की कार्ययोजना बनाई गई। बॅकों ब्लू रिबन अवाॅर्ड घोषित होने पर हर्ष व्यक्त किया गया एवं सहभागिता हेतु निदेशक राधेश्याम आमेरिया को नामित किया गया। 
 

Next Story