मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियां जोरो पर
चितौड़गढ़। आगामी 27 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जिला मुख्यालय सहित निंबाहेड़ा और कपासन क्षेत्र में आगमन पर उत्साह पूर्वक तैयारियां की जा रही है। मुख्यमंत्री विभिन्न आयोजनों में शिरकत करने के बाद 27 जून को सायं जिला मुख्यालय के इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में 7 विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस सत्ता और संगठन के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि मुख्यमंत्री 27 जून को 11 बजे निंबाहेड़ा पहुंचेंगे, जहां कृषि उपज मंडी प्रांगण में हरीश आंजना एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित द्वितीय निशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन में भाग लेंगे। इसके बाद निंबाहेड़ा से प्रस्थान कर कपासन के दशहरा मैदान में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन कर सभा को संबोधित करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री चित्तौड़गढ़ आएंगे, जिला मुख्यालय पर सायं 7 बजे इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में सत्ता व संगठन के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। रात्रि विश्राम चित्तौड़ में करने के बाद 28 जून को प्रातः 10ः30 बजे हेलीकॉप्टर से बूंदी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस मौके पर सभापति संदीप शर्मा, पीसीसी सदस्य प्रमोद सिसोदिया, करण सिंह सांखला, एहसान पठान, विक्रम जाट, महेंद्र शर्मा, नवरत्न जीनगर और शहर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सोनी भी मौजूद थे।