विधायक खेल महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर

विधायक खेल महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर
X


चितौड़गढ़। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चित्तौड़गढ़ विधानसभा में आयोजित होने वाले विधायक खेल महाकुंभ की तैयारी पूर्ण जोर शोर से चल रही है। प्रतियोगिता को लेकर विभिन्न खेलो हेतु मैदान निर्माण का कार्य अंतिम चरण मेे चल रहा है। क्रिकेट के लिये चार मैदान तैयार किये जा रहे है जिसमें से दो मैदानो पर दुधिया रोशनी में मेच खेले जाएगें जिसके लिये मैदान पर दुधिया रोशनी के लिये बारह टावर बनाने को कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इसी प्रकार कबड्डी के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चार मैदान तथा वॉलीबाल के लिये दो मैदान तैयार किये जा रहे है। कबड्डी एवं वॉलीबाल के सभी मेच दुधिया रोशनी में खेले जाएगें। खिलाड़ियो के अल्पाहार एवं भोजन के लिये मेजर नटवर सिंह विद्यालय में डोम लगाया गया है। प्रतियोगिता के सफल संचालन एवं खिलाड़ियो की सुरक्षा को लेकर पूरे स्टेडियम परिसर में साफ सफाई एवं मैदान समतलीकरण का कार्य भी चल रहा है। सभी मण्डलो एवं वार्डाे में प्रतियोगिता का विजेता बनने को लेेकर होड़ लगी हुई है ताकि इस खेल महाकुम्भ से मिलने वाली पुरस्कार राशी से मण्डल एवं वार्ड में विकास कार्य करवाये जा सके। प्रतियोगिता की तैयारियो का गुरूवार को विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने सभी पदाधिकारियो के साथ प्रतियोगिता स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम में जायजा लिया। इस दौरान विधायक आक्या ने प्रत्येक मैदान का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने खेल के दौरान खिलाड़ियो को किसी प्रकार शारीरिक चोट न पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखने की बात कही। इस अवसर पर बद्रीलाल जाट, सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मण सिंह खोर, सुरेश झंवर, सुशील शर्मा, विधायक खेल महाकुंभ के संयोजक प्रवीण सिंह राठौड़, सी पी नामधराणी, भरत जागेटिया, तेजपाल रेगर, शैलेंद्र झंवर, मण्डल अध्यक्ष सागर सोनी, रोहिताश्व जाट, भंवर सिंह, दिनेश शर्मा, रतन डांगी, पवन आचार्य, अनिल ईनाणी, विश्वनाथ टांक, ओमप्रकाश शर्मा, मदन रेगर, रवि विरानी, नरेन्द्र पोखरना, भोलाराम प्रजापत, लोकेश त्रिपाठी, कैलाश जाट, गोटूलाल सुथार, भरत डंग, सुधीर जैन, मनोज पारिक, लाला गुर्जर, शिवराज सिंह बैजनाथिया, प्रकाश भट्ट, पूरण राणा, रामेश्वर धाकड़, अनिल सुखवाल, नरेश जाट, मदन सालवी, देवीलाल धाकड़, बालकिशन भोई सहित अन्य उपस्थित थे।
 

Next Story