सिंगोली चारभुजा में फूलडोल महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ

सिंगोली चारभुजा में फूलडोल महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा के यहां 7 अप्रैल रविवार से  9 अप्रैल मंगलवार तक आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय वार्षिक फूलडोल महोत्सव की तैयारियां  फूलडोल आयोजन सुझाव समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में की जा रही है। सिंगोली चारभुजा का मन्दिर देवस्थान विभाग की ओर से अधिग्रहित है और आत्मनिर्भर श्रेणी में आता है।

मन्दिर के  प्रबन्धक अर्जुन सिंह सोलंकी ने बताया कि महोत्सव के लिए विद्युत,सफाई, सुरक्षा,  पेयजल,पार्किंग,टेंट आदि की व्यवस्था की जा रही है। 

महोत्सव के मुख्य आयोजन की शोभायात्रा को भव्य स्वरूप दिए जाने ,भजन संध्या में लोकप्रिय लोककलाकारों के आगमन, मन्दिर की रंगाई पुताई ,आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है।  देव स्थान विभाग  सभी तैयारियों को करवा रहा है।

फूलडोल महोत्सव के अंतर्गत 7 अप्रैल  रविवार की रात्री मेला प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक एवम धार्मिक कार्यक्रम लोक कला मण्डल उदयपुर के कलाकार प्रस्तुत करेंगे। मुख्य आयोजन 8 अप्रेल सोमवार को होगा। दोपहर 2 बजे भगवान के बेवान की शोभायात्रा बैण्ड बाजों, ढोल नगाड़ों के साथ मन्दिर से  प्रारंभ होगी।  भगवान के बेवान को रजत रथ में विराजित किया जाएगा। ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाएगी। लोक कलाकार राजू रावल और श्रवण सेन्दरी शोभायात्रा में भजन प्रस्तुत करेंगे।

पथवारी के चौक पर भगवान के बेवान को विश्राम के लिए रोका जाएगा। भगवान को अमल का भोग लगा कर प्रसाद वितरित किया जाएगा। भगवान के बेवान की शोभायात्रा मन्दिर मार्ग, बस स्टैण्ड,मांडलगढ़ मार्ग,दुर्ग होते हुए देर रात दस बजे मेला प्रांगण के रंगमंच पर पहुंचेगी। 

महाआरती के पश्चात भजन संध्या आयोजित होगी जिसमें लोक कलाकार आशा वैष्णव अहमदाबाद,मोईनुद्दीन मनचला जोधपुर और गोकुल शर्मा डोराई भजन प्रस्तुत करेंगे।  मध्य रात्री भगवान को नीम के पत्तों,मिश्री,काली मिर्च का भोग लगाया जाएगा और प्रसाद वितरित किया जाएगा।भजन संध्या 9 अप्रेल मंगल की प्रातः 9 बजे तक चलेगी। भगवान के बेवान के पुनः मन्दिर में पहुंचने के साथ ही त्रिदिवीय फूलडोल महोत्सव सम्पन्न होगा।

फूलडोल  महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बुधवार को मांडलगढ़ के उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने बैठक लेकर तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक बाबू लाल विश्नोई, तहसीलदार ललित डीडवानिया, बीगोद थानाधिकारी सुनील बेड़ा, विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह,नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी छैल कंवर, सिंगोली सरपंच राकेश कुमार आर्य,मन्दिर प्रबन्धक अर्जुन सिंह सोलंकी , ग्राम विकास अधिकारी शिव कुमार भट्ट सहित अन्य अधिकारी मोजूद रहे। 

महोत्सव में तीन दिनों में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु हिस्सा लेंगे।  महोत्सव की तैयारियों में  सिंगोली सरपंच राकेश कुमार आर्य , मन्दिर प्रबन्धक अर्जुन सिंह सोलंकी, मन्दिर भण्डारी सुरेन्द्र कुमार पाराशर, उप सरपंच लादू लाल वर्मा, सिंगोली श्याम मित्र मण्डल सिंगोली,सिंगोली श्याम सेवा संस्थान के प्रतिनिधि सहित श्रद्धालु जुटे हुए है।

Next Story