सरस खेल महोत्सव की तैयारियां जोरो पर, पोस्टर का विमोचन

सरस खेल महोत्सव की तैयारियां जोरो पर, पोस्टर का विमोचन
X


चितौड़गढ़। चितौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से 4 से 19 जून तक बड़ीसादड़ी में सरस खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को डेयरी संघ अध्यक्ष ब्रदीलाल जाट सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने खेल महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट ने बताया कि खेल महोत्सव में चार प्रमुख खेल शामिल किए गए हैं, जिनमें करीब 200 टीमों के छह हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। बड़ीसादड़ी क्षेत्र के किसानों में सरस के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। पहली बार संघ खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से कबड्डी, वॉलीबाल, और क्रिकेट प्रतियोगिता होगी, जिनमें 200-200 टीम भाग लेगी। वहीं चौथा खेल रस्साकसी का होगा, जिसमें पांच समितियों की एक टीम बनाई जाएगी। कबड्डी, वालीबॉल और क्रिकेट में संघ की ओर से विजेता समिति को 5 लाख एक हजार और उपविजेता समिति की टीम को 2 लाख 51 हजार का पुरस्कार देंगे। वहीं रस्साकसी में विजेता टीम को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। विजेता टीम के खिलाड़ियों को अपने निजी स्तर पर विजेता को 51 हजार और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए का पुरस्कार देंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 4 जून को सुबह 11 बजे होगा, सभी मैच रात्रिकालीन होंगे। खेल महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर कांग्रेस प्रदेशााध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, भारतीय कबड्डी टीम कप्तान दीपक हुड्डा, अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर स्विटी बोहरा सहित अन्य खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि समिति से जुड़े लोग मौजूूद रहेंगें। आयोजन स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ीसादड़ी का खेल मैदान होगा। प्रतियोगिता के लिए अब तक 450 टीमों का पंजीयन हो चुका है। प्रतियोगिता में दुग्ध उत्पादक सदस्यांे व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष समितियों से जुड़े सदस्य ही भाग लेंगे। डेयरी चेयरमेन बद्री जगपुरा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को सरस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता हो रही है। साथ ही बड़ीसादड़ी उपखंड में अमूल ने चिलिंग प्लांट डाला है, ऐसे में किसानों को सरस के प्रति इस आयोजन से जागरूक किया जायेगा।
 

Next Story